Wednesday, November 4, 2015

Current Affairs in Hindi - GK in Hindi- SSC, IBPS, IAS, GATE Gk-Daily Current Affairs Gk Hindi 2015

1.U.N.O. की फुलफार्म क्या है ?

2. संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस कब मनाया जाता है ?


3. संयुक्त राष्ट्र संघ मे हिन्दी मे भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?


4. ओलिव (जैतुन) की शाखा किसका प्रतीक है ?


5. अभी हाल ही में प्रसिद्ध हुआ वह भारतीय क्रिकेटर जिसने काफी दिनों तक टिकट कलेक्टर के रूप में काम किया था ?


6. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?


7. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला आईसी चिप्स किसका बना होता है ?


8. भारत का सिलिकॉन वैली कहॉ स्थिति है ?


9. कम्प्यूटर विज्ञान मे पीएचडी करने वाले प्रथम भारतीय कौन है ?


10. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम बताएं ?



Image result for current affairs images


  Aswer-


1. संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nation Organisation)


2. 24 अक्टूबर


3. अटल बिहारी वाजपेयी


4. शान्ति का


5. महेन्द्र सिंह धोनी


6. मधुमेह


7. सिलिकॉन


8. बंगलौर


9. डॉ राजरेड्डी


10. इंटरनेट

Related Posts:

0 comments :

Post a Comment